भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में बल्लेबाजी करने आए श्री लंकन टीम ने शुरुआत में ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाना शुरू कर दिया। श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी धमाकेदार रही, कुसल मेंडिस ने ओपनिंग करते हुए शुरुआती दौर में ही खतरनाक पारी खेलते हुए मात्र 31 गेंदों में 52 रन बना दिए । वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 रन की बेहतरीन पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत श्रीलंकाई टीम पावरप्ले में ही 60 रन के ऊपर स्कोर बना चुकी थी। इन दोनों के आउट हो जाने के बाद अंत में श्रीलंका के कप्तान दासून शनका ने आकर खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 22 गेंदों में ही 56 रन की पारी खेल डाली। इनके बेहतरीन पारी के बदौलत श्रीलंका टीम 206 रन तक पहुंचा। दासून शनका ने श्रीलंका टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
गेंदबाजी में चमके उमरान मलिक
श्रीलंका टीम दूसरे मैच में बेहद खतरनाक रूप में बल्लेबाजी कर रही थी। जिसके बदौलत पावर प्ले में ही 55 रन बन गए थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इसके बाद गेंदबाजी करने आए यूज़वेंद्र चहल ने भारतीय टीम को पहली विकेट लेकर दिलाई। इसके बाद अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट हासिल किए लेकिन भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज उमरान मलिक रहे इन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाया। इसके बाद शिवम मावी और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा रन लुटाए इन दोनों गेंदबाजों ने इस मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया। शिवम मावी ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 53 रन लुटा दिए वहीं अर्शदीप सिंह ने केवल 2 ओवर की गेंदबाजी मैं 37 रन खर्च करवा दिए।
सूर्यकुमार यादव की पारी भी काम ना आई
श्रीलंका के 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब हुई थी। पारी के दूसरे ओवर में ही भारतीय टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। श्रीलंका के गेंदबाज कासुन रजिता ने ईशान किशन और शुभ्मन गिल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। वही इस मैच में डेब्यू करते हुए राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास खेल का प्रदर्शन नहीं दिखा पाया, इन्होंने मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन कि और चलते बने।
इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए और जल्द ही आउट हो गए। भारत की पारी को आगे बढ़ाते हुए सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी की । सूर्यकुमार यादव ने केवल 36 गेंदों में 51 रन बना डाले। वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल ने भी बेहतर अंदाज में बल्ले का दम दिखाते हुए एक 30 गेंदों का सामना करके 65 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली । लेकिन दुर्भाग्यवश फिर भी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके। भारतीय टीम 20 ओवरों में केवल 190 रन ही बना सकी। इस सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक की बराबरी कर ली है।
श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज दिलशान मदूषणका, कासुन रजिता, और दासून सनका ने दो-दो विकेट चटकाया।