आज के समय में हरमनप्रीत ने अपनी बल्लेबाजी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं।शायद ही कोई ऐसा हो ,जो उन्हें नहीं जानता हो।उन्होंने अपने शानदार खेल से क्रिकेट जगत में एक खास पहचान बना ली है
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ हरमनप्रीत कौर ने आईपीएल के पहले ही मैच में बहुत ही शानदार पारी खेली।जिसमें उन्होंने लंबे छक्के मारे। जिसके लिए लोग आज उन्हें जान रहे हैं।
आपको बता दें ,कि हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है। इनका जन्म 8 मार्च सन 1989 में पंजाब के मोगा में हुआ था।इनके पिता का नाम हरमंदर सिंह भुल्लर और माता का नाम सतविंदर सिंह है।हरमनप्रीत कौर के पिता एक अच्छे बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं।उनकी छोटी बहन अजीत सिंह मूंगा के गुरु नानक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।हरमनप्रीत कौर की बहन ने अंग्रेजी में m.a. किया हुआ है।
हरमनप्रीत कौर ज्योति स्कूल अकादमी में क्रिकेट में दाखिला लिया। जो कि उनके घर से 30 किलोमीटर की दूरी पर था। फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर हरमनप्रीत के माता-पिता उन्हें खेलते हुए देखने पर बहुत ही गर्व महसूस कर रहे हैं। शुरुआती दौर में उन्होंने कमलजीत सिंह से क्रिकेट की बारीकियां सीखी साल 2014 में हरमन मुंबई आ गई।
जहां पर उनकी नौकरी भारतीय रेल के अंतर्गत थी। वह वीरेंद्र सहवाग से काफी प्रभावित रहती हैं।हरमनप्रीत कौर ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं। जो भारतीय महिला टी20, 2019 टीम की 100 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन चुकी है।