रोमांचक मैच में जोहबर्ग सुपरकिंग्स ने डरबन को हराया, 50 लाख के खिलाड़ी ने उड़ाया धज्जियाँ

साउथ अफ्रीका लीग में आज दूसरा मुकाबला जोहबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला गया

साउथ अफ्रीका लीग में आज दूसरा मुकाबला जोहबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला गया. दोनो टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.लेकिन अंत में सुपर किंग ने जायंट्स को 16 रनों से हराकर जीत का स्वाद चखा.

टॉस जीतकर सुपर किंग्स की बल्लेबाजी

सुपर किंग्स के कैप्टन फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.लेकिन यह फैसला पहले ही 6 ओवर में गलत साबित होते दिखने लगा.27 रन के अंदर 4 विकेट गिरने के बाद लगा की सुपरकिंग बड़ा स्कोर नही बना पाएगी.लेकिन कप्तान प्लेसिस और डोनावान फरेरा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला.लेकिन टीम का स्कोर 100 रन होने के बाद फाफ 39 के निजी स्कोर पर चलते बने.लेकिन आखरी के 6 ओवर में फरेरा और सेफर्ड की आक्रमक बल्लेबाजी ने टीम का टोटल 190 रन तक पहुंचाया.फरेरा ने 40 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेलकर नॉट आउट लौटे.उन्होंने अपने पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए.तो वही सेफर्ड ने 19 गेंदों पर तेज तर्रार 40 रनों का योगदान दिया.

जायंट्स की अच्छी शुरुआत के बाद भी हार

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन की टीम को कैप्टन डी कॉक और कायल मेयर्स ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई.दोनो ने 10.5ओवर में 98 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.मेयर्स के आउट होने के बाद डी कॉक ने अपना अर्धशतक लगाया.कप्तान ने 52 गेंद पर 78 रनो की एक कमाल की पारी खेली.लेकिन इनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा सी गई.19 वे ओवर में प्रीटोरियस ने दो छक्के लगाकर मैच में रोमांच लाने की कोशिश की.आखरी ओवर में जीतने के लिए डरबन की टीम को 21 रन चाहिए थे पर अलजारी जोसेफ ने लास्ट ओवर में शानदार गेंदबाजी की उन्होंने केवल 4 रन देकर अपनी टीम को 16 रन से जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top