वर्तमान समय में लीजेंड लीग क्रिकेट जारी है। इस दौरान कल भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात किंग्स के बीच मैच खेला गया। यूसुफ पठान की टीम टॉस जीतकर पहले वीरेंद्र सहवाग की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता देती है। टॉस हारने के बाद गुजरात किंग्स के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए क्रिस गेल और लेंडल सिमंस आते हैं। लेंडल सिमंस 18 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पार्थिव पटेल और केविन ओ ब्रायन उतना खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं। दोनों ही बल्लेबाजों को यीशु पठान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद गेल का तूफान शुरू होता है। इसके बाद गेंदबाजी करने के लिए फिर यीशु पठान आते हैं और स्ट्राइक पर क्रिस गेल खड़े होते हैं। एक ही ओवर में क्रिस गेल ने यूसुफ पठान को 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हैं। क्रिस गेल 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
इसी दौरान दिल्ली के यशपाल सिंह शानदार परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई देते हैं। यशपाल सिंह 51 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इन सभी बल्लेबाजों के सहयोग से गुजरात ने 20 ओवर में सात विकेट खोते हुए 186 रन के लक्ष्य को भीलवाड़ा टीम के सामने रखते हैं।
गुजरात जायंट्स स्क्वॉड प्लेइंग-
केविन ओ ब्रायन, क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), यशपाल सिंह, थिसारा परेरा, ग्रीम स्वान, रयाद एमरिट, केपी अप्पन्ना, मिशेल मैक्लेनाघन, अशोक डिंडा।
भीलवाड़ा किंग्स स्क्वाड प्लेइंग-
मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), विलियम पोर्टरफील्ड, शेन वॉटसन, जेसल करिया, यूसुफ पठान, राजेश बिश्नोई, इरफान पठान (कप्तान), एस श्रीसंत, फिदेल एडवर्ड्स, मोंटी पनेसर, सुदीप त्यागी।