जैसा कि हम सभी को पता है भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे हैं पहला टेस्ट मुकाबला जो कि डोमिनिका के विंडसर पार्क में आयोजित है। वही पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम मात्र 150 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी को शुरुआत करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत किया है। इन दोनों ने भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया है और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को एक-एक विकेट लेने के लिए तरसा कर रख दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी बनाया और साथ ही साथ कई सारे रिकॉर्ड को भी तोड़े हैं।
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू में शतक जड़ बनाएं कई रिकॉर्ड
भारतीय टीम के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया था जिसका फायदा उन्होंने भरपूर उठाया यशस्वी जायसवाल ने इस अपॉर्चुनिटी को हाथ से ना जाते हुए धमाकेदार अपने बल्लेबाजी का नजारा दिखाया है उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा कर रख दें आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में मात्र 215 गेंदों का सामना करते हुए अपने पहला टेस्ट डेब्यू में शतक जड़कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है। वही आपको बता दें कि इस शतक के साथ यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले 17वे खिलाड़ी बन चुके हैं।
एक झटके में हिटमैन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की करी बराबरी
आपको बता दे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने साल 2013 में लगाया था, इसके बाद पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में लगाया था। वही आपको बता दें की यशस्वी जायसवाल युवा खिलाड़ियों में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने हैं। पहले नंबर पर पृथ्वी शॉ है जिन्होंने 18 साल की उम्र में साल 2018 में राजकोट के शहर में डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था।
साझेदारी में भी बनाया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बिना कोई विकेट गवाही दोहरा शतक निभाया है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के जमीन पर भारतीय टीम के किसी भी ओपनिंग जोड़ी ने ऐसा कमाल पहली बार करके दिखाया है। आपको बता दें कि विदेशों की जमीन पर भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर के नाम था जिन्होंने साल 2006 में 159 रनों की विदेश की जमीन पर साझेदारी बनाया था।