भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे हैं तीन वनडे मैचों की सीरीज में कल दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। जिनमें वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वही आपको बता दें कि इस मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, उन्हें आराम दिया गया था। जिसके चलते कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप दी गई थी। लेकिन दुर्भाग्यवश इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत नहीं मिल सका। जिस पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाराजगी जताते हुए अपने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बारे में बयान दिया है। उन्होंने बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजी के बारे में भी बातचीत करी है आइए जानते हैं क्या कहा है उन्होंने।
हार के बाद गुस्से से आगबबूला हुए हार्दिक पांड्या
दरअसल आपको बता देंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन करके दिखाया। जिसके चलते टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अपने बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए बताया है कि, आज विकेट काफी अच्छा था यह पहले मैच के जैसा नहीं था लेकिन हमारे सभी बल्लेबाजों ने खराब खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। भले ही शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करें और उन्होंने हमारे उम्मीदों को जिंदा रखा। लेकिन फिर भी हमारे हाथ निराशा लगी लेकिन और भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। जिस तरह सलामी बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी करें ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए था।
विश्व कप के लिए अपने फिटनेस के बारे में कहीं यह बड़ी बात
बता दें कि टीम के खराब प्रदर्शन के अलावा कप्तान हार्दिक पांडे ने वनडे विश्व कप की तैयारी पर बात करते हुए यह बताया है कि, मैं वनडे विश्व कप के लिए काफी तैयार हो चुका हूं इसलिए कुछ अधिक ओवर और कर रहा हूं धीरे-धीरे मैं पूरी तरह से गेंदबाजी करने के लिए फिट हो जाऊंगा और इस समय में कछुआ हो गया हूं ना कि खरगोश। वही आपको बता दें कि इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है और अब अगला मुकाबला निर्णायक होने वाला है जो कि सभी खिलाड़ियों और फैंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।