टीम इंडिया T20 विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न ग्राउंड पर पहुंच चुकी है। भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा। इन दिनों भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस में लगी हुई हैं। तथा साथ ही मौसम विभाग के एक्सपर्ट ने कुछ खुशखबरी भी दिए हैं।
मेलबर्न में कदम रख चुकी है टीम इंडिया
इन दिनों बीसीसीआई टीम ने एक तस्वीर साझा किया है। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि,‘हम भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले अपने पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए यहां हैं।’
साथ ही आपको बता दें कि भारत का दूसरा हुआ अब आप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के चलते रद्द किया गया। तथा मौसम विभाग के एक्सपर्ट द्वारा बताया गया है कि भारत पाकिस्तान के मुकाबले में बारिश बाधा डाल सकती हैं। लेकिन यह पूरी तरह से सत्य नहीं है कि 23 अक्टूबर को बारिश हो।
भारत-पाकिस्तान के बीच हर मुकाबला रोमांच से भरा होता है। मैच से पहले अभी तक सारे टिकट बिक चुके हैं। वहीं टीम इंडिया पाकिस्तान से पिछले बार का बदला लेना चाहेगी।
परिवार के साथ पहुंचे कई खिलाड़ी
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं। जिसमें सबसे पहले स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा संग उनकी पत्नी और बेटी आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए है। इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव के सम्मिलित हैं।
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविचंद्र अश्विन, युजवेंद्र चहल।