दरअसल दोस्तों आपने एक बात जरूर सुनी होगी कि, पाकिस्तान प्रीमियर लीग की तुलना भारत के इंडियन प्रीमियर लीग से की जाती है। लेकिन वर्तमान दिनों में आईपीएल के इतने फैंस है कि कोई भी घरेलू टी20 इसके सामने टिक नहीं पाती हैं। लेकिन इन दिनों पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, जिसे सुनाने के बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के सदमे में है। आइए जाने क्या है असली माजरा…
मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन ने करी आत्महत्या
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक गुरूवार को पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन ने आत्महत्या कर ली। लाहौर पुलिस के मुताबिक 63 साल के आलमगीर तरीन पिस्तौल से खुद को सिर में गोली मारी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना उन्होंने तारेन के गुलबर्ग स्थित आवास पर दिया।
पुलिस ने कहा यह बीमार था
दरअसल दोस्त वहां के पाकिस्तानी स्थानीयों का मानना था कि आलमगीर आत्महत्या करी है इसके बाद वहां के लोग काफी सवाल उठाने शुरू कर दिए। उसके बाद पुलिस का कहना था कि यह बीमारी से पीड़ित थे। जबकि जियो न्यूज के मुताबिक कुछ करीबी दोस्तों ने कहा कि मृतक ने जीवित रहते हुए कभी भी अपनी बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं बताया था।
PSL फ्रेंचाइजी Multan Sultans ने की संवेदना व्यक्त
इस मामले के बाद फ्रेंचाइजी ने वेबसाइट पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि,
”वह एक खेल प्रेमी थी जो महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और महिलाओं के लिए एक ठोस मंच स्थापित करने के लिए काफी मेहनत की। वो महिला खिलाड़ियों के कौशल को और विकसित करने के लिए अच्छे संसाधन प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहते थे”।