भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल किया था। लेकिन फिर इसके बाद तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने करारी हार दि। तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल करी थी। वही इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई है। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय टीम को हर हाल में चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराना ही पड़ेगा। तभी जाकर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने का मौका मिल सकेगा। लेकिन इसी बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का सदियों से चल रहा है यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है चकनाचूर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। लेकिन इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सचिन तेंदुलकर अन्य खिलाड़ियों से आगे ही हैं। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 9 शतक हैं और वे दोनों टीमों के हर एक बल्लेबाज से आगे हैं। लेकिन करीब 10 साल के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है।
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में लगी है जमकर रेस
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे करीब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली बेहद करीब खड़े हैं। वही इस सीरीज में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ का नाम दर्ज है। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के नाम भारत के खिलाफ कुल 8 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम है। वहीं अगर स्टीव स्मिथ अहमदाबाद के तीसरे टेस्ट मुकाबले में मात्र एक शतक और लगा देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। लेकिन अगर इसमें दोनों पारियों में शतक लगा देते हैं तो सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे। लेकिन जैसा कि हम सब देख पा रहे हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में वर्तमान समय में स्टीव स्मिथ काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं और तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी इनसे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं रहेगी।
विराट कोहली को करना पड़ेगा कठिन परिश्रम
स्टीव स्मिथ के बाद विराट कोहली की बात करी जाए तो उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना बेहद नामुमकिन जैसा ही है। क्योंकि विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अभी तक कुल 7 शतक कायम है। वहीं अगर विराट कोहली अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मुकाबले में अगर दोनों पारियों में भी शतक लगा लेते हैं तो भी सचिन तेंदुलकर की केवल बराबरी ही कर पाएंगे। लेकिन विराट कोहली भी इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहद ही खराब प्रदर्शन दिखा रहे हैं। विराट कोहली शतक लगाना तो दूर इस सीरीज में अभी तक पचासा भी नहीं बना पाए हैं। ऐसे में सभी को तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी उम्मीद नहीं रहेगी।