टीम इंडिया ने मात्र 3 दिनों में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ऐसा कारनामा जो आज तक किसी भी टीम ने नहीं कर पाया, अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दी धमकी

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे हैं दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मुकाबला जो कि एक डोमिनिका में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराकर शानदार जीत प्राप्त करी है। आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मात्र 3 दिनों में ही मेजबान टीम वेस्टइंडीज को पूरी तरह से खदेड़ कर शानदार जीत हासिल किया है। वही इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। वही आपको बता दें कि भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्र अश्विन और यशस्वी जयसवाल ने कई सारे रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है।

 

यशस्वी और अश्विन की प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने टेके घुटने

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुए यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। पहले टेस्ट मुकाबले मे यशस्वी जायसवाल ने अपने शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 171 रन की लाजवाब पारी खेली है। जिनकी बदौलत भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल किया है और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी यशस्वी जायसवाल के नाम दिया गया है। लेकिन इस मुकाबले में रविचंद्र अश्विन भी थे जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के जाल में कैरेबियन बल्लेबाजों को फंसा कर रखा।

 

अश्विन ने करी रिकॉर्ड की बरसात

आपको बता दें कि रविचंद्र अश्विन ने 34 वी बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वही इसके अलावा रविचंद्र अश्विन विदेश की जमीन पर किसी टेस्टिंग में अपना सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया है। आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहली पारी में रविचंद्र अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा रविचंद्र अश्विन ने इस पूरे मुकाबले में मात्र 131 रन खर्च करके 12 विकेट अपने नाम कर लिए। वही विदेश की जमीन पर किसी टेस्ट मुकाबले में रविचंद्र अश्विन का यह सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top