मंगलवार 10 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला प्रारंभ होगी। आपको बता दें पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को T20 सीरीज में 2-1 से मात दे चुका है।
यहां पर देख सकते हैं फ्री लाइव
भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। जहां स्टार स्पोर्ट्स – 1 पर अंग्रेजी, स्टार स्पोर्ट्स – 3 हिंदी पर जबकि स्टार स्पोर्ट्स 4 और 5 पर आप तमिल, तेलुगु में आप लाइव मैच देख सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव मैच देख सकते हो।
वही यदि मोबाइल फोन, लैपटॉप और कम्प्यूटर पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आप हाॅटस्टार पर लाइव मैच देख सकते हो। जहां आपको हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और बंगाली जैसी विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। आपको बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
आंकड़ो में भारतीय टीम का पलड़ा है भारी
अगर हम भारत और श्रीलंका के एकदिवसीय मैचों के आंकडों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच अब तक 162 मैच खेले गए हैं। जिनमें 93 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि श्रीलंकाई टीम ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है। वही 11 मैच नो रिजल्ट वाले रहे हैं।
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।