कुलदीप यादव पर फायर हुए हार्दिक पांड्या , लाइव मैच में ही दे दिया बाहर निकालने की धमकी, तेजी से वायरल हो रहा है ये विडियो

कुलदीप यादव पर फायर हुए हार्दिक पांड्या , लाइव मैच में ही दे दिया बाहर निकालने की धमकी

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके केवल छह विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 176 रन बना डाले। लेकिन इस मैच में भारत की गेंदबाजी में कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी दमदार रहा । वही पहली पारी के दौरान कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच डीआरएस को लेने में एक मजाकिया घटना देखने को मिला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है और लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।

 

हार्दिक पांड्या ने कुलदीप यादव से किया मजेदार मजाक

न्यूजीलैंड की पारी के 15वे ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव के आखिरी गेंद पर डेरेल मिचेल ने रिवर्स स्वीप खेला, लेकिन गेंद सही तरीके से बल्ले पर नहीं आई और गेंद बल्लेबाज के शरीर से लगकर भारत के विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों आसानी से चली गई।

इसके बाद कुलदीप यादव ने काफी जोर से अंपायर से अपील करते हुए दिखाई दिए, लेकिन तभी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने कप्तान हार्दिक पांड्या से डीआरएस लेने की मांग करते हुए नजर आए। तभी हार्दिक पांड्या ने कुलदीप यादव को मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर आउट नहीं हुआ तो आगे के मैच में मौका नहीं दूंगा।

हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या ने डीआरएस लेने की अंपायर से मांग कर दी, लेकिन इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। पांड्या और कुलदीप का यह डीआरएस लेने वाला वीडियो सोशल नेटवर्क पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

 

पहले मुकाबले में कुलदीप यादव का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

 

भारतीय टीम के चाइनामैन नाम से प्रचलित गेंदबाज कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 20 रन खर्च करके न्यूजीलैंड टीम के सबसे घातक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कुलदीप यादव वर्तमान समय में काफी लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं। फिर चाहे वह वनडे फॉर्मेट हो या फिर T20। यही कारण है कि कुलदीप यादव की इस बेहतरीन गेंदबाजी के चलते यूज़वेंद्र चहल को खेलने को मौका देने में थोड़ी देरी लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top