भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत इस समय एक बड़ी दुर्घटना से गुजर रहे हैं। हाल ही में सुबह 5:30 बजे के करीब ऋषभ पंत रुड़की के नॉर्सेन बॉर्डर पर डिवाइडर से कार टकराने की वजह से काफी दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। जिसमें ऋषभ पंत काफी घायल हो गए और तुरंत उनको अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा गया।
डॉक्टर ने बताया है कि ऋषभ पंत को रिकवर होने में करीब 1 साल से ज्यादा भी समय लग जाएगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिखर धवन और ऋषभ पंत बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो में शिखर धवन ने ऋषभ पंत को एक बड़ी सलाह दी थी आइए जानते हैं क्या कहा शिखर धवन ने पंत को ।
शिखर धवन ने ऋषभ पंत को दिया था गाड़ी धीरे चलाने की सलाह
हम आपको बता दें कि यह वीडियो 3 साल पुराना है जो कि अब जाकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। क्योंकि इस वीडियो में शिखर धवन ने ऋषभ पंत को गाड़ी धीरे चलाने की एक बड़ी सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद सभी लोगों ने यह कहना शुरू किया कि काश अगर ऋषभ पंत ने शिखर धवन की बात मानी होती तो आज उनके साथी है दर्दनाक दुर्घटना नहीं होता।
ऋषभ पंत ने शिखर धवन की बातों को किया नजरअंदाज
जैसा कि आप सब जानते हैं कि यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हैं। वही एक दिन यह दोनों खिलाड़ी दिल्ली की जर्सी पहने हुए आपस में बातचीत कर रहे थे जिसमें ऋषभ पंत शिखर धवन से कहते हैं कि अगर आपको मुझे एक सलाह देनी हो तो आप मुझे क्या सलाह देंगे। इसके बाद शिखर धवन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाई तू गाड़ी आराम से चलाया कर,, इसके बाद दोनों ही जमकर हंसने लगे।
शिखर धवन ने ईश्वर को याद करते हुए कहा धन्यवाद
ऋषभ पंत के दुर्घटना होने के बाद खबर सुनते ही शिखर धवन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा की,,
ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया आपके जल्दी ठीक होने की मैं कामना करता हूं ,, भगवान करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसे ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें ।