वर्तमान समय में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। आपको बता दें इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 390 रनों का विशाल स्कोर श्रीलंका के सामने खड़ा किया।
इस लेख को लिखने तक श्रीलंका ने 48 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुका है। जैसा कि देख कर लग रहा है कि आज श्रीलंका भारतीय टीम से क्लीनस्वीप हो जाएगी।
विराट कोहली की तूफानी पारी
इस मुकाबले में विराट कोहली की पारी खेलने में सफल होते हैं। आपको बता दें उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 166 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी के दौरान इन्होंने 8 छक्के 13 चौके जड़े। वही इनकी स्ट्राइक रेट 150+ की रही।
दूसरी तरफ गिल का भी, तूफानी शतक
तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल 97 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की बेमिसाल शतकीय पारी खेलते हैं। इस दौरान इन्होंने मैदान पर 2 गगनचुंबी छक्के तथा 14 चौके जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
वही इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 4 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए। वही श्रेयस अय्यर 1 छक्के तथा 2 चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेलते हैं।
जवाब में उतरी विपक्षी टीम ने