वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच (WI vs IND) में भारतीय टीम एक महीने के आराम के बाद मैदान पर आज उतरी । डोमिनिका के विंडसर पार्क में दोनो टीम के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का पहला भिड़ंत होगा . पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. चूंकि यह भारत और कैरेबियन टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का पहला मैच खेला जा रहा है.इसके साथ ही मैच (WI vs IND) शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के टॉस मे वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की. जिसके बाद कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन ने टेस्ट डेब्यू किया
कैरेबियाई टीम विश्व कप 2023 क्वालीफायर में अपमानजनक हार का सामना करने के बाद मैदान में उतरी। 12 जुलाई से 16 जुलाई तक भारत और विंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इस मैच में भारत के लिए यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन टेस्ट डेब्यू करते नजर आएंगे. इसके साथ ही कप्तान ने यह भी साफ कर दिया है कि यशस्वी जयसवाल भी ओपनर की भूमिका में होंगे, इसलिए नंबर-3 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करेंगे.
भारत प्लेइंग एलेवन
रोहित शर्मा (प्रमुख), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज प्लेइंग एलेवन
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगनर चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार इंसेक्ट, जोमेल वारिकन
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पूरी वेस्टइंडीज की टीम 150 रन पर आल आउट हो गयी थी जब की जबाब में उतरी टीम इंडिया के रोहित और जायसवाल ने शानदार शुरुआत करी और ताजा समय तक 80 रन बन बिना विकेट खोये बना लिए थे, भारतीय टीम से सबसे सफल गेंदबाज आश्विन रहे।