भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का 3 दिन खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले के पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहे थे उन्होंने 5 विकेट हासिल किया था। इसके बाद भारत ने दमदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 400 रन बना डाले।
पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 212 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन की बड़ी पारी खेली। इनके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। रविंद्र जडेजा ने 70 रन की पारी खेली और अक्षर पटेल ने 82 रन की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बदौलत भारतीय टीम 223 रनों की लीड बनाई थी।
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की उड़ाई धज्जियां
अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर को रविंचंद्र अश्विन ने जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद मर्नास लाबूसेन को रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू करके शिकार बनाया। इसके बाद एक के बाद एक करके ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों के विकेट पत्तों की तरह गिरते चले गए।
रविंचंद्र अश्विन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मैं मैट रैंशो , पीटर हैंडस्कॉन्ब , और एलेक्स कैरी को एलबीडब्ल्यू करके अपना शिकार बनाया। इन तीनों बल्लेबाजों ने 10 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट कमिंस को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। क्रीज पर खेल रहे स्टीव स्मिथ और नैथन लियोन ऑस्ट्रेलिया टीम के पारी का स्कोर 74 रन पर 7 विकेट है। और 148 ट्रायल बाय रन पर खेल रहे है। अब यहां से ऐसा लगता है ऑस्ट्रेलिया टीम इसी पारी मैं ऑल आउट हो जायेगी।
भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने तहलका मचाते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं। रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट और शमी 2 अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान) , केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।