आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का हुआ ऐलान संजू सैमसन और शुभ्मन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। देखें प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम के यह तीन खिलाड़ी, जो नहीं पहन सकते टीम इंडिया की जर्सी। मैदान के बाहर ही लेना पड़ेगा संन्यास

दरअसल दोस्तों आपको बता दे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेलने के बाद, टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरा समाप्त करने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरा करेगी जहां पर तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। आइए आपको बताते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। खबरों के मुताबिक आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। क्योंकि भारतीय टीम को 31 अगस्त से एशिया कप का महा मुकाबला खेलना है।

टीम की कमान संभालेंगे संजू

दरअसल दोस्तों सीनियर खिलाड़ियों के गैरमौजूदगी में आयरलैंड के खिलाफ कप्तान के लिए संजू सैमसन को चुना जा सकता है। संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व करते हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन पर भरोसा कर सकता है।

यशस्वी और रिंकू को मिलेगा मौका

इसके अलावा आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के चलते रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। वह आईपीएल 2023 में फिनिशर बनकर उभरे हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

IND VS IRE आयरलैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा, उमरान मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top