आखिर वही हुआ जो सपने में भी नहीं सोची थी टीम इंडिया, अब खेलना बेकार

INDIAN TEAM

अगले कुछ दिनों बाद T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है ।टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं ।जसप्रीत बुमराह लगातार कई दिनों से पीठ की चोट से संघर्ष कर रहे थे । अभी कुछ दिन पहले ही बूमराह ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ T20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिये थे । इस सीरीज के दो मैच खेलने के बाद चोट लगने के कारण वह फिर से टीम से बाहर हो चुके थे ।

बूमराह के बाहर होने टीम की गेंदबाजी हुई कमजोर

पिछले साल यूएई में भी वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा । भारतीय टीम अपने पहले राउंड मे न्यूजीलैंडऔर पाकिस्तान से से हारने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी थी । उस वर्ल्ड कप में बुमराह ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट पर 13.57 की औसत से 7 विकेट भी लिए थे। बीसीसीआई ने अपना एक ताजा बयान जारी करते हुए स्पष्ट करते हुए कहा कि बूमराह इस बार वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे । बुमराह ने अब तक 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 70 विकेट लिए है । वह इस मामले मे भारत के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आल राउंडर जडेजा के बाद बूमराह का भी टी20 विश्व कप से बाहर होना भारतीय क्रिकेट टीम के एक बड़ा झटका है।

मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के रूप में दो विकल्प है टीम इंडिया मे

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि ‘ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने टी20वर्ल्ड कप 2022 से बाहर कर दिया है. यह निर्णय सभी जांच और विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लिया गया है.’ भारतीय बोर्ड ने कहा, ‘पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं .बीसीसीआई जल्द ही विश्व कप के लिए बुमराह के विकल्प की घोषणा करेगा। इस समय टीम इंडिया के के पास विश्व कप टीम के अतिरक्ति खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं। ”

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top