आखिरी मुकाबले मे शुभमन गिल के बल्ले ने उगला आग, वही कप्तान रोहित शर्मा ने भी खेला दमदार पारी, देखें लाइव

gill

भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और अंतिम मुकाबला केरला के तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज मै 2_0 से बढ़त बना के आगे चल रही है, और इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। अब अंतिम और आखिरी मुकाबले को भी जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना चाहेगी भारत। वही इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है।

शुभमन गिल ने खेला विस्फोटक पारी

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को एक तूफानी शुरुआत दिया है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया है। शुभ्मन गिल ने मात्र 58 गेंदों का सामना करके 60 रन बना दिया है। जिस दौरान उन्होंने 8 चौके भी लगाए हुए हैं। इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 42 रन बनाया। लेकिन दुर्भाग्यवश चमिका करुणारत्ने की गेंद पर अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच थमा बैठे। इस दौरान रोहित शर्मा ने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाएं। क्रीज पर विराट कोहली विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं कोहली ने अभी तक 19 गेंदों में 26 रन बना दिए हैं , इस दौरान कोहली ने 4 चौके भी लगाए हैं। भारतीय टीम का अभी स्कोर 21 ओवर में 136 पर एक विकेट है।

Ind Vs Sl Live Score:शुभमन ने छठे ओवर में लगातार चार चौके जड़े, भारत का  स्कोर 40 रन के पार - Ind Vs Sl Live Cricket Score: India Vs Sri Lanka 3rd

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन

अविष्का फर्नांडो, एन. फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एशन भंडारा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जे. वांडेर्से, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top