इन दिनों वेस्टइंडीज और भारत के मध्य पांच मैचों की जोरदार टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें स्टार आल राउंडर हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के कप्तान हैं. लेकिन उनके कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. कल इस मैच में सीरीज का दूसरा मैच 6 अगस्त को था और भारतीय टीम लगातार दूसरा मैच हार गई। टीम के प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या काफी नाखुश दिखे और उन्होंने खिलाड़ियों को जमकर डांट लगाई.
निकोलस पूरन ने खेल हमसे छीन लिया
वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टी20 मैच 6 अगस्त को था और भारत दो रन से हार गया. यह सीरीज में उनकी लगातार दूसरी हार थी। हार्दिक पंड्या टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे और उन्होंने मैच के बाद कहा,”ईमानदारी से कहूं तो हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम बल्लेबाजी में और बेहतर कर सकते थे। हमारे पास 160 या 170 से ज्यादा का स्कोर बनाने की क्षमता थी। जिस तरह से उन्होंने (निकोलस पूरन) बल्लेबाजी की, स्पिनरों के लिए गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल था।” और उसने खेल हमसे छीन लिया।
टॉप 7 बल्लेबाजों को अच्छा खेलना ही होगा
हार्दिक पंड्या ने भी तिलक वर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा,”मौजूदा संयोजन के साथ, हमें अपने शीर्ष 7 बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद करेंगे कि हमारे गेंदबाज मैच विजेता प्रदर्शन करेंगे। हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन है लेकिन साथ ही हमारे बल्लेबाजों को भी ऐसा करने की जरूरत है।” अधिक जिम्मेदारी लें। चौथे नंबर पर बाएं हाथ का बल्लेबाज हमें विविधता देता है। ऐसा नहीं लग रहा था कि यह तिलक वर्मा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच था।”
आपको बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर 152 रन बनाये. तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका. उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी उस पर भारी पड़ गई. वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में दो विकेट शेष रहते 155 रन बना लिए हैं.