खेले जाने वाले मैच जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच में है वह 23 अक्टूबर को मेलबर्न के ग्राउंड में है। लेकिन इस बात से पहले एशिया कप 2023 के अंदर दोनों के बीच होने वाले मुकाबले ने सुर्खियां जमा करना शुरू कर दी है।
असल में एशिया कप अगले साल पाकिस्तान के अंदर शुरू होगा। जिसके कारण भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है, जो जय शाह के बयान ने अच्छे तरीके से साफ कर दिया है। यह बात को मन में लेकर दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने भी अपना राय सबके सामने रखा है।
रोहित शर्मा का पाकिस्तान के दौरे पर बयान
2023 में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट काफी ज्यादा रोमांचक होने वाले हैं। अगले साल एशिया कप पाकिस्तान के द्वारा आयोजित होगा फिर उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप भारत आयोजित करेगा और उसके बाद फिर से पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करते हुए दिखेगा। बीसीसीआई के बयान के द्वारा उन्होंने पहले ही बता दिया है कि किसी भी हाल में भारत पाकिस्तान की दौरा नहीं करेगी।
T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान से पहले रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में है नजर आए थे, और उन्होंने अपना बयान भी दिया था। जिस कॉन्फ्रेंस में उनसे एशिया कप को लेकर सवाल किया गया । जिसके तहत रोहित शर्मा ने अपना बयान देकर यह कहा कि:
“इस मुद्दे पर अभी बात करने का कोई मतलब नहीं है कि भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं। बीसीसीआई को इसका फैसला करने दो मैं यहां T20 वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।”