T20 वर्ल्ड कप 2022 सीरीज के अंदर नामीबिया और यूएई के बीच मैच हुआ जो कि ग्रुप A का 10th मैच था। बेहद ही रोमांचक मैच के अंदर नामीबिया टीम को आखिरी ओवर में हार का स्वाद चखना पड़ा।
नामिबिया वर्सेस यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के दसवें मैच जोकि ग्रुप ए का है, उसमें दोनों ने आखिर तक जमकर जबरदस्त लड़ाई लड़ी। और मैच के दौरान जीत हासिल करने वाली टीम यूएई ने नामीबिया को 7 रन से हराकर सुपर ट्वेल्थ के लिए क्वालिफाइड हो चुके हैं। नामीबिया वर्सेस यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, टेंथ मैथ के अंदर यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के अंदर 3 विकेट गंवाकर 148 रन का स्कोर बनाया।
लक्ष्य को हासिल करने के लिए नामीबिया जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उन्होंने 8 विकेट गंवाकर 20 ओवरों के अंदर केवल 141 रन बना सके। इसी तरह से नामीबिया को सात रंग से नामिबिया व्हाट्सएप यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के टेंथ मैथ के अंदर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, नामीबिया इससे पहले वाले मैच जो कि श्रीलंका से था, उसमें नामीबिया ने जीत हासिल की थी।
यूएई वर्सेस नामिबिया के क्वालीफाइंग मैच में से यूएई मैच जीतकर सुपर 12 के लिए क्वालिफाइड हो जाते हैं।
यूएई के जीतने के साथ ही ग्रुप A से अब नीदरलैंड ने सुपर 12 में अपनी जगह बना ली है। नीदरलैंड ने सुपर ट्वेल्थ के ग्रुप टू में प्रवेश किया है, जिसके अंदर भारत और पाकिस्तान भी हैं। दो बार की विजेता रह चुकी वेस्टइंडीज भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी है