टी-20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। इनका यह निर्णय पूर्ण रूप से सत्य साबित होता है। टॉस हारने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं हालांकि पाकिस्तान टीम के शुरुआती बल्लेबाजों ने अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान बाबर आजम 0 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। वही पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर पैवेलियन का रास्ता नाप लेते हैं।
हालांकि पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद और इफ्तिखार अहमद अपने टीम के लक्ष्य को बढ़ाने में अहम योगदान देते। यह दोनों बल्लेबाज अर्धशतकीय खेलने में सफल रहे। पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 159 रन टीम इंडिया के सामने रखते हैं।
टीम इंडिया की शानदार जीत
पाकिस्तान टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में टीम इंडिया को बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन अंतिम गेंद पर अश्विन सिंगल लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं। टीम इंडिया को जीत दिलाने में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभाते हैं। विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े। साथ ही हार्दिक पांड्या टीम के लिए 40 रनों की अहम पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होने 2 छक्के तथा 1 चौके जड़े।
पापा के याद में नहीं रोक पाए अपने आंसू : हार्दिक पांड्या
इस जीत के बाद आप देख सकते हैं कि किस प्रकार हार्दिक पांड्या की आंखों से आंसू आने लगे। हार्दिक पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है। उनके पिता, हिमांशु पंड्या , सूरत में एक छोटी कार वित्त व्यवसाय चलाते थे, जिसे उन्होंने बंद कर दिया और वडोदरा चले गए जब हार्दिक अपने बेटों को बेहतर क्रिकेट प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने के लिए पांच वर्ष के थे। हिमांशु पंड्या वडोदरा में लोन एजेंट के तौर पर काम करते थे। उन्होंने अपने दो बेटों को वडोदरा में किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया।
इन सभी बातों को सोचते हुए, मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
पांड्या ब्रदर में आप किसके फैन हैं।
(A) हार्दिक पांड्या
(B) कुणाल पांड्या
कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।