ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वर्ल्ड कप जीतना भारतीय टीम के लिए नसीब नहीं हो सका देखा . इंग्लैंड से हार के बाद भारतीय टीम को इस साल भी वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया . इंग्लैंड टीम से मिली बुरी हार के बाद भारतीय टीम का सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की कप्तानी में लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं . आइए एक नजर डालते हैं साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम जो भारतीय टीम को 2024 का वर्ल्ड कप जिता सकते हैं.
पृथ्वी शा ( सलामी बल्लेबाज )
टीम इंडिया में भारतीय क्रिकेट टीम का सलामी बल्लेबाज अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर . है एक बार पृथ्वी अपने लय में आ जाने के बाद किसी भी गेंदबाज की धज्जी उड़ाने की प्रतिभा रखते हैं. आईपीएल में खेले जाने वाले मैचों में पृथ्वी शा का स्ट्राइक रेट 147 का है . T20 वर्ल्ड कप 2022 में सलामी बल्लेबाजों के विफलता के रूप में पृथ्वी शा एक अच्छा विकल्प साबित होंगे . भारतीय क्रिकेट टीम फैन्स की नजर पृथ्वी शा पर लगी रहेगी .
उमरान मलिक ( तेज गेंदबाज )
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है .इस युवा तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया में में शामिल किया जा सकता है . भारतीय टीम का यह तेज गेंदबाज 150 की स्पीड से फास्ट बॉल फेक सकता है. उमरान मलिक अमेरिका के तेज पिचों पर अपने गेंद से कहर बरपा सकते हैं. उमरान मलिक को एक तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है
संजू सैमसन ( विकेट कीपर )
वर्ल्ड कप 2022 में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और पन्त के असफलता के कारण सैमसन को टीम में शामिल किया जाता है. कई बार क्रिकेट फैंस संजू सैमसन टीम में लिए जाने की मांग कर चुके हैं.संजू सैमसन को एक बार मौका मिलने पर वह अगर अपना शनदार फॉर्म दिखा दिए तो वर्ल्ड कप 2022 के लिए वह टीम का महत्वपूर्ण सदस्य हो सकते हैं संजू के बैटिंग स्टाइल अन्य खिलाड़ियों के स्टाइल से काफी अलग दिखती है.
रवि विश्नोई ( स्पिन गेंदबाज )
भारतीय टीम गेंदबाजो में से रवि विश्नोई एक उभरता सितारा है . टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2024 में अगर रवि विश्नोई मौका मिला तो वह जरूर अपने गेंद से कमाल दिखा सकते हैं . भारतीय टीम का यह युवा खिलाड़ी विकेट चटकाने के साथ-साथ बल्लेबाजी करने का भी दमखम रखता है