टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। वर्तमान समय में 16 टीम इसके हिस्से में है। ऐसे कई टीम है जो इस महीने के शुरू में ही आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे। जिसमें टीम इंडिया में सम्मिलित हैं टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ही आस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी।
इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को देखने का मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। इसी के साथ वर्तमान समय में टीम इंडिया के स्क्वाड में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं कि किसी प्लेइंग इलेवन में रखा जाए।
इसी के साथ कई लोग कहते हैं कि दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए। आइए जाने ऋषभ पंत को टीम में रहने के 3 फायदे।
ऋषभ पंत का आस्ट्रेलिया पिच पर प्रदर्शन
वहीं आस्ट्रेलिया पिच पर प्रदर्शन के बात करें तो, दिनेश कार्तिक से बेहतर प्रदर्शन ऋषभ पंत का है। पंत इस मैदान पर टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिए थे। इसी को देखते हुए कई दिग्गजों का मानना है कि 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत को जगह मिलने चाहिए।
विकेटकीपिंग
बल्लेबाजी के साथ-साथ ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर दिनेश कार्तिक से बेहतर विकेटकीपिंग कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर गेंद अधिक उछाल वाली आती है। पिछले कुछ मैचों में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर कुछ खास नहीं रहा, इसलिए इस मुकाबले में पंत को जगह मिलने चाहिए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत
हाल ही में सुरेश रैना का कहना है कि, आस्ट्रेलिया के मैदान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज बड़ा कारनामा कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक्स फैक्टर बन सकते हैं। वर्तमान समय के स्क्वाड में टीम इंडिया के पास सिर्फ दो बाएं हाथ के बल्लेबाज है ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर।