T20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले ही राउंड में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज टीम आयरलैंड से हार कर बाहर हो गई है । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए टी 20 क्रिकेट इतिहास में सबसे यह शर्मनाक हार साबित हुआ । कल यानी कि शुक्रवार को हुए आयरलैंड की टीम के साथ करो या मरो वाले मैच 9 विकेट से बुरी तरह से हर होने के बाद वेस्टइंडीज टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो गयी । दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को वेस्टइंडीज के शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरण अपनी टीम से काफी नाराज दिखाई दिए।
अपने प्रशंसकों को निराश करने पर क्षमा मांगा निकोलस पूरन ने
मैच खत्म होने के बाद निकोलस पूरन की आंखों नहीं भर आई थी । आंखों में आंसू लिए हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि “यह एक कठिन मैच था , हमने इस टूर्नामेंट में गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी किया । कल हुए मैच मे भी बेहतर बल्लेबाजी नहीं किया । वही दूसरी ओर आयरलैंड ने शानदार बल्लेबाजी की और अच्छी गेंदबाजी का प्र दर्शन किया । हमारी टीम की ओर से किंग अच्छी बल्लेबाजी किया और गेंदबाज अल्जारी ने अच्छी गेंदबाजी किया , लेकिन हम इस बात से ज्यादा निराश है कि हमने प्रशंसकों को निराश किया है।’
स्टर्लिंग के 66 रनों की नाबाद पारी ने जीत दिला दिया
इससे पहे टी 20 विश्व कप के इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते का फैसला लिया था । वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और एंड्रू बलबर्नी ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की पार्टनरशिप किया । आयरलैंड के कप्तान बलबर्नी 37 रनों का उपयोगी पारी खेलकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज स्टर्लिंग 66 रनों की नाबाद पारी और टकर ने 45 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिला दिया । आयरलैंड के खिलाफ करो या मरो मैच में एक बार फिर वेस्टइंडीज के पूरी बल्लेबाज सुपर फ्लॉप निकली । वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के एक स्पिनर्स के ही सामने घुटने टेक दिए।