BPL में बिना एक गेंद खेले मचाया धमाल, भारत को जीता चूका है विश्व कप

rohit

भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चैटोग्राम चैलेंजर्स से खेलते हुए दिखाई देंगे . बुधवार को उन्मुक्त चंद आयोजित हुए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में चैटोग्राम चैलेंजर्स ने चुन लिया । इस तरीके से उन्मुक्त चंद बीपीएल फ्रेंचाइजी के लिए हस्ताक्षर करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुबंधित क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। उन्मुक्त ने साल 2022 में यूएसए के मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के साथ तीन साल के करार पर हस्ताक्षर करने का फैसला करने के बाद भारत में घरेलू क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था.

उन्मुक्त चंद ने आईपीएल में 20 पारी में मात्र 300 रन बनाये

बीपीएल फ्रेंचाइजी चैटोग्राम चैलेंजर्स के मालिक रिफतुज्जमां ने ड्राफ्ट पूरा होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने चांद को चुना है क्योंकि हम अपनी टीम में एक भारतीय को शामिल करना चाहते थे और साथ ही हमारे पास भारत से भी प्रशंसक मिलने का आधार उन्मुक्त चंद हो सकते है।”चैटोग्राम चैलेंजर्स ने अगले साल 6 जनवरी से शुरू होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों की श्रेणी से दूसरे दौर में चंद को ही सेलेक्ट किया है आईपीएल में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स , मुम्बई इंडियंस में खेलने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से भी खेल चुके है . उन्होंने कुल 21 मैचों में 20 पारियों में 58 के उच्चतम स्कोर के साथ 300 रन बनाए।

अंडर -19 विश्व फाइनल में में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगा चुके है चंद

उन्मुक्त चंद ने अंडर -19 विश्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2012 के फाइनल में नाबाद 111 रन बनाकर प्लेयर-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार जीता था -. इस सफलता के बाद चंद को भारतीय टीम में जगह दिया गया था लेकिन वह जगह नहीं बना सके जिन्होंने भारत के घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया, उन्मुक्त चंद ने 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन भी किया है , लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 120 मैचों में 41.33 की औसत से 4505 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट छोड़ने से पहले उन्होंने 77 टी-20 में 22.35 की औसत और 116.09 की स्ट्राइक रेट से 1565 रन बनाए थे।

चैटोग्राम चैलेंजर्स: अफीफ हुसैन , विश्व फर्नांडो, आशान प्रियंजन , कर्टिस कैम्फर , मृत्युंजय चौधरी , शुवागता होम , मेहेदी हसन राणा, इरफान शुक्कुर, मेहेदी मारुफ, जियाउर रहमान, तैजुल इस्लाम , अबू जायद , फरहाद रजा , तौफीक खान तुशेर, मैक्सवेल पैट्रिक ओ’डॉव और उन्मुक्त चंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top