जब बीच मैच में दीपक हुड्डा से गेंदबाजी नहीं करानी ही थी, तो उसे ला@ड़, चाटने के लिए दिया जगह, भड़के लोग

IND VS SL

श्रीलंका से हारने के बाद टीम इंडिया लगभग एशिया कप से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया के इस कारनामे पर फैंस काफी भड़क उठे हैं। साथ ही साथ भारत के पूर्व खिलाड़ी भी टीम इंडिया पर भड़के हैं। मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा और राॅबिन उथप्पा भारतीय टीम का रिव्यू करते हैं। इस दौरान राॅबिन कहते हैं कि,” जब रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर दीपक हुड्डा को रखा गया तो उनसे फिर गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई। यही नहीं, उथप्पा ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत पांच नंबर के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ा इंतजार कराना चाहिए। उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती थी। चेतेश्वर पुजारा ने भी माना कि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर निशाना साधते हुए बोलते हैं कि “देखिए पहली पारी में यह इतना आसान नहीं था। विकेट हल्का सा तेज था। हालांकि, यह कहकर आप बच नहीं सकते। हमको पहले से ही पता था कि विकेट ऐसा होने वाला है तो उसी हिसाब से प्लान करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं करेंगे तो स्कोर को 190 तक कैसे लेकर जाएंगे।”

ind vs pak

उथप्पा ने कहा, ‘हमारी टीम में वही समस्याएं हो रही हैं कि बीच के ओवर में रनरेट ऊपर नहीं जा रहा है। इस कारण हम 15-20 रन पीछे रह गए या कहें कि गेंदबाजों को लक्ष्य का बचाव करने के लिए नहीं मिले।’ उथप्पा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर टीम में होना चाहिए था।

इन्हीं सभी बातों के साथ रॉबिन उथप्पा अपने बातों को समाप्त नहीं करते हैं और आगे कहते हैं कि, ‘आपने रविंद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को रखा, लेकिन जब आप हुड्डा से गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा ही क्यों। मैं एशिया कप शुरू होने के पहले से बोल रहा हूं कि फिनिशर को फिनिशर की पोजिशन में ही खिलाना चाहिए। दीपक हुड्डा फिनिशर नहीं हैं। अब तक उनका फिनिशर का रूप परिपक्व नहीं हुआ है। उनको खेलने, समझने में अभी समय लगेगा। तो उनको फिनिशर के रूप में खिलाना मुझे सही नहीं लगा।’

ashwin

रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘हालांकि, टॉप-4 में ऋषभ की जगह नहीं बन रही है। तो उसको नंबर-5 पर नहीं खिलाना चाहिए। उसको थोड़ा वेट कराना चाहिए, क्योंकि वह जिधर एक्सल करता है उधर खिलाना चाहिए। मुझे लगता था कि आप अगर हुड्डा को 5 पर खिलायो या अक्षर पटेल को लाओ या हार्दिक को नंबर 5 पर खिलाओ। डीके (दिनेश कार्तिक) को नंबर 6 पर खिलाओ और अक्षर को 7 नंबर पर खिलाओ। तो आपके पास 6 गेंदबाज भी हो जाते और बल्लेबाजी भी मजबूत हो गई। एक प्रॉपर पोजिशन में सभी हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top