ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर चहल और राशिद खान में से कौन गेंदबाज सफल , ब्रैड हॉग ने बताया नाम

chahal vs rashid

यूज़वेंद्र चहल का नाम दुनिया के घातक स्पिनरों में किया जाता है। इनके अन्दर बल्लेबाज को फंसाने का तजुर्बा कूट-कूट के भरा है। भले ही इन्होंने एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं‌। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में इनका प्रदर्शन लाजवाब साबित होगा।

दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम के स्पिनर राशिद खान, एक जाने-माने स्पिनर। आईपीएल में इनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ साबित होता है। ऑस्ट्रेलिया की तेज़ तर्रार पिचों पर कारनामें कर चुके हैं।

भारत के लिए है अहम

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चाइनामैन गेंदबाज़ ब्रैड हॉग ने युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए कहा,

“टी20 विश्व कप में चहल भारतीय अभियान के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे। हाल के समय में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में कुछ नई चीज़ें जोड़ी हैं। मेरा मानना है कि लेग स्पिन 7 से 15 ओवरों के बीच सबसे प्रभावकारी विकल्प है। चहल की जो क्षमता है उससे वो बीच के ओवरों में अंतर पैदा कर सकते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर सफल साबित हुए थे राशिद खान

अफगानिस्तान के मशहूर स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने बीग बैश लीग में गाबा के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। गेंदबाजों के दौरान उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। ऐसे में हम कह सकते हैं कि राशिद खान के लिए ऑस्ट्रेलिया का मैदान सफल साबित होगा।

आईपीएल में चहल का कहर

आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप को पहन खड़े थे। चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सीज़न में कुल 27 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं राशिद खान ने चैपिंयन गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 16 विकेट अपने नाम किए थे।

इन दोनों स्पिनर्स में आपको किसकी गेंदबाजी अच्छी लगती है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top