जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता हैं। तब फैंस काफी उत्साहित नजर आते हैं। यह दोनों टीम एशिया कप 2022 में दो बार आमने सामने आती हैं। पहले मुकाबले में टीम इंडिया बाजी मारती है तो दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान।
टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने आएंगे। यह टूर्नामेंट एशिया कप से ज्यादा रोमांचक साबित हो सकता है। टी20 विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। विश्व कप का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारतीय टीम पाकिस्तान से खेलेंगी। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
दोनों टीमों के फैंस के लिए आई बुरी खबर
इस मैच को देखने के लिए लोग उत्साहित दिखाई देते हैं। फिर चाहें वो टीवी पर हो या स्टेडियम में हो। हर जगह अलग ही उत्साह रहता है। इस मैच के टिकटों को लेकर हमेशा से ही बवाल मचा रहता है। क्योंकि इन दोनों टीमों का मुकाबला हमेशा रोमांचक रहता है। दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के टिकट हमेशा ही जल्दी बिक जाते हैं।
इस बार भी ऐसा हुआ टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच की टिकटें भी जल्दी ही बिक गईं। इस मैच में अभी एक महीनें से ज़्यादा बाकी है, लेकिन मैच की पूरी टिकटें बिक चुकी है, इस बात की जानकारी खुद आईसीसी (ICC) ने गुरुवार को सांझा की है।
मिनटों में बिके टिकट
आईसीसी ने बताया कि इस मैच के टिकट सिर्फ कुछ मिनटों में ही बिक गए थे। यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। साधारण टिकटों के अलावा अतिरिक्त स्टैंडिंग रुम टिकट भी कुछ मिनटों में ही सिमट गए थे। बता दें, साल 2020 में हुए महिल टी20 विश्व कप के बाद से पहली बार ऐसा होगा कि आईसीसी का कोई टूर्नामेंट हाउसफुल रहेगा।
कम कीमत के कारण जल्दी बिके टिकट
आईसीसी के मुताबिक, इन टिकटों के जल्दी बिक जाने की वजह इनकी कम कीमत है। बच्चों के लिए सुपर 12 की टिकट की कीमत 5 डॉलर और अडल्ट के लिए 20 डॉलर रखी गई थी।
इंडिया पाकिस्तान के अलावा भी कई मैचों की टिकटें भी बिक चुकी हैं. वहीं, अभी भी कुछ मैचों की टिकटें बाकी हैं, जिन्हें प्रशंसक टी20 वर्ल्ड कप डॉट कॉम पर बुक कर सकते हैं।
क्या कभी आप स्टेडियम में जाकर मैच का मजा उठाएं हैं। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।