T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंतर्गत 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला आस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम से लाइव होगा। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 ही रनों का लक्ष्य जिम्बाब्वे टीम के सामने रखती हैं। भारतीय टीम ने अपने चार मुकाबलों को समाप्त कर लिया है जिसमें से इन्होंने तीन मुकाबलों में विजय प्राप्त की। टीम इंडिया के पास अभी 6 अंक मौजूद है अगर आज जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतती है तो सीधे सेमीफाइनल में अपने कदम को रखेगा।
मैदान पर आया सूर्या और केएल राहुल का तूफान
टॉस का निर्णय बल्लेबाजी लेने के बाद मैदान पर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा उतरते हैं। टीम इंडिया का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 27 रनों पर गिरता है। दो चौकों की मदद से उन्होंने 15 रन बनाते हैं। लेकिन रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी राहुल 51 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस दौरान उन्होंने 3 चौके तथा तीन चौके जड़े।
अर्धशतक नहीं लगा पाए : विराट कोहली
विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं अपने पिछले मुकाबले बांग्लादेश के खिलाफ कि उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाए थे। लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने सिर्फ़ 26 रनों की पारी खेलते हैं। विराट कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल भी अपने विकेट को जल्द गंवा बैठते हैं।
मैदान पर आया सूर्या नाम का तूफान
केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इन दिनों सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने टी 20 में 863 अंक प्राप्त करके दुनिया के टॉप वन बल्लेबाज बन गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ इन्होंने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेलते हैं। इनके बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाती हैं।
जिम्बाब्वे को यह मुकाबला जीतने के लिए 187 रन बनाने पड़ेंगे। आपको क्या लगता है जिम्बाब्वे टीम इंडिया द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।