भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के खूब रन बना रहे हैं। इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2022 में शानदार प्रदर्शन के बल पर ही सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी रंकिंग मे टॉप के बल्लेबाज बन चुके है। वर्ल्ड कप बांग्लादेश के विरुद्ध खेली गई शानदार पारी के बल पर ही आईसीसी की टी20 रैंकिंग में खिलाड़ी विश्व के नंबर 1 पायदान पर यह खिलाड़ी पहुच गया है । आईसीसी टी 20 क्रिकेट मे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सूर्यकुमार यादव ने पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल किया।
पत्नी देविशा की सलाह के बाद सूर्य ने निगेटिव बातें सोचनी बंद कर दीं
सूर्यकुमार यादव की देविशा शेट्टी साल 2016 में शादी होते ही किस्मत मे परिवर्तन देखा गया है । हाल में दिये गए एक इंटरव्यू के दौरान ही सूर्या ने बातचीत करते हुए बताया कि लगातार अच्छा खेलने के बावजूद साल 2018 में जब भारतीय क्रिकेट टीम मे उनका सेलेक्सन नहीं हुआ तो वे बहुत ज्यादा निजी ज़िंदगी मे परेशान से रहने लगे। इस मुश्किल हालात मे उनकी पत्नी देविशा ने सपोर्ट मे कहा था कि “इन सब बातों को छोड़कर और सिर्फ खुद की फिटनेस और खेल पर फोकस करो। सब कुछ धीरे-धीरे ही ठीक हो जाएगा। पत्नी देविशा की सलाह के बाद ही मैंन निगेटिव बातें सोचनी बंद कर दीं और उसके बाद से कभी निराश नहीं होता रहा । पहले में सबकुछ खाता था लेकिन सुपर कोच पत्नी की वजह से खानपान और फिटनेस पर ध्यान देने लगा। प्रापर डाइट फॉलो करने लगा और 2020 तक मेरी फिटनेस पूरी तरह से बदल गई।”
आज सूर्यकुमार टी 20 क्रिकेट के बादशाह बन चुके है
आपको बता दें की बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव साल 2012 से आईपीएल में ही जुड़ गए थे लेकिन गातार तीन साल 2018, 2019 और 2020 में सूर्या ने आईपीएल जगत ने अपने दमदार प्रदर्शन से चमत्कार कर दिया और उन्होने सभी गेंदबाज की धुनाई करते हुए शानदार पारियां खेलकर खूब ढेर सारे रन बनाए। साल 2018 की नीलामी में वे आईपीएल के सबसे मंहगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। उस साल मुंबई इंडियन ने सूर्यकुमार को 3.2 करोड़ में खरीदा था । साल 2020 के आईपीएल मे तूफानी प्र दर्शन के कारण ही उनको मौका साल 2021 में टीम इंडिया मे खेलने का अवसर मिल सका । टीम इंडिया में पर्दापण से लेके आज तक सूर्यकुमार यादव ने जिस अंदाज से आतिशी पारियां खेली है । उसी के पुरस्कार स्वरूप टी 20 क्रिकेट के बादशाह बन चुके है