अगर रोहित कर दे आज यह काम तो निकल जायेंगे धोनी से आगे

rohit dhoni

23 अक्टूबर को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ, अपने पहले मुकाबले में T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम की नजरें 15 साल बाद इस खिताब को जीतने पर होंगी. टीम इंडिया 2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में चैंपियन बना था. टीम इंडिया अगर इस बार विश्व कप विजेता बनती है तो रोहित शर्मा T20 में देश के नंबर एक कप्तान बन जाएंगे. वे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

जानिए क्या है इसका समीकरण

दरअसल रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 35 मैच में जीत हासिल की है. वो इस टूर्नामेंट के दौरान धोनी के सबसे ज्यादा 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. भारतीय टीम के लिए धोनी ने 72 t20i में कप्तानी की थी. इस दौरान उन्होंने 41 मैच जीते और 28 हारे थे, दो मैच का नतीजा नहीं आया था और एक मैच टाई रहा था. अगर रोहित की बात करें, तो वह धोनी की बराबरी करने से सिर्फ 6 और उनसे आगे निकलने के लिए साथ मैच पीछे हैं. रोहित ने भारतीय टीम के लिए 45 मैचों में कप्तानी की है और जिसमें 35 जीते हैं 10 मैचों में उन्हें हार मिली है.

तीसरे स्थान पर हैं विराट

सबसे सफल कप्तान के मामले में विराट कोहली तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने 50 टी20i मैचों में टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान भारत ने 30 मैच में जीत हासिल की और 16 में से गवाए, दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला था, वही दो मैच टाई रहे थे. विराट कोहली ने पिछले साल T20 विश्वकप के बाद, टीम की कप्तानी पद इस्तीफा दे दिया था. भारत को लीग स्टेज में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा था, यहां तक कि उसे पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

आखिर कैसे धोनी से आगे निकलेंगे रोहित

रोहित को अगर धोनी का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में तोड़ना है, तो उन्हें लीग स्टेज और सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी जीतने होंगे. यानी कि अगर इस टूर्नामेंट में धोनी का रिकॉर्ड टूटा तो भारत विश्व कप जीत जाएगा. ऐसे में, रोहित जीत हासिल करके धोनी से आगे निकल सकते हैं.

टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप में शेड्यूल

टीम इंडिया अपना पहला मैच, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी. 27 अक्टूबर को टीम नीदरलैंड से सिडनी में भिड़ेगी. 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से पर्थ में भिड़ंत होगी. 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में मुकाबला खेला जाएगा. वही 6 नवंबर को टीम इंडिया मेलबर्न में जिंबाब्वे के खिलाफ लीग स्टेज में, अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. टूर्नामेंट के 2 सेमी फाइनल मैच 9 नवंबर को सिडनी और 10 नवंबर को एडिलेड में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला मेलबर्न में 23 नवंबर को होगा.

भारतीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top