2019 के दौरान टेस्ट मैच और अंतरराष्ट्रीय मैचों में कदम रखने वाले राहकीम कॉर्नवाल वर्तमान समय में अमेरिका में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस समय अमेरिका में अटलांटा ओपन टी20 मैच खेले जा रहे हैं। हालांकि इनको वर्तमान समय में अपनी टीम के लिए केवल टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला है।
हालांकि इनके अंदर इतनी काबिलियत है कि यह सबसे छोटे फॉर्मेट में भी तहलका मचा सकते हैं। लेकिन इन्हें अभी मौका नहीं दिया जा रहा है। अमेरिका में चल रहे हैं अटलांटा ओपन टी20 लीग मैं इन्होंने दूसरा शतक जड़कर सभी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया है। जिस समय यह बल्लेबाजी कर रहे थे उस टाइम उनके बल्ले से केवल छक्के और चौके निकल रहे थे।
बुधवार के दिन अटलांटा फायर स्क्वायर ड्राइव के टीम में मैच खेला गया। रहकीम कार्निवाल अटलांटा टीम के लिए बल्लेबाजी करते हैं। यह दोनों के बीच इन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते हैं। केवल 77 गेंदों में इन्होंने 205 रनों की विशाल पारी खेलते हैं। इनके इस पारी को देखकर फैंस काफी हैरान नजर आते हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 5 छक्के निकले रहते हैं। इस पारी के दौरान इन्होंने अपना दोहरा शतक करने में पूर्ण रूप से सफल हुए।
आपको बता दें इससे पहले इन्होंने 43 गेंदों में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाए है। आप लोगों द्वारा यही उम्मीद लगाया जा रहा है कि कार्निवाल के इस परफॉर्मेंस को देखकर इनके बोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं जरूर मौका देंगे। क्योंकि इनकी बल्लेबाजी बेहद खतरनाक साबित हुई।
क्या आपने कभी किसी बल्लेबाज को इतने रन बनाते हुए देखा है। तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।