रवि शास्त्री का बड़ा बयान इस बार पाकिस्तान…….

ravi shastri

ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से आरंभ होने वाला है। क्रिकेट का यह यहां महाकुंभ जैसे-जैसे करीब आ रहा है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित हो रहे है । इस बार के वर्ल्ड कप में बहुत सी टीम एक दूसरे पर भारी पड़ सकती है । लेकिन यह किसी को भी नहीं पता कि कौन सी टीम वर्ल्ड कप विजेता बनेगी ? भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करेंगी।

रवि शास्त्री ने चारों ही देश का नाम चौंकाने वाला ही बताया

वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के पूर्वकोच रवि शास्त्री कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए मैदान में दिखाई देंगे । वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही रवि शास्त्री ने कौनसी टीम इस बार का वर्ल्ड कप जीतेगी । इस पर अपना विचार प्रकट किया है। वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के कई दिग्गजों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं। इसी क्रम में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपना अनुमान लगाया है । रवि शास्त्री ने चार मुख्य टीमों के नाम बताएं है । कमेंटेटर रवि शास्त्री ने चारों ही देश का नाम चौंकाने वाला ही बताया है।

कप्तान रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले क्रिकेटर

मुंबई में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम के दौरान रवि शास्त्री ने बताया कि -“इस बार वर्ल्ड कप 2022 मे टीम इंडिया, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक पहुँच सकती । टीम इंडिया अपने शानदार फ़ॉर्म मे रहते हुए घरेलू सीरीज मे आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ टी20 सीरीज भी जीत चुकी हैं। फिलहाल टीम इंडिया अभ्यास मैचों में भी अपना कमाल दिखा रही हैं। इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या बड़ा रोल निभाएंगे। दोनों ही जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले क्रिकेटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top