पूरे विश्व भर में आईपीएल को सबसे मनोरंजन वाला क्रिकेट लीग माना जाता है। आईपीएल और विवादों का रिश्ता बहुत पुराना रहा है। पूरे इंडिया की सुपरहिट लीग को लेकर के क्रिकेट जगत में कई बड़े दिग्गज अपनी राय रख चुके हैं । अब हाल ही में साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज रबाडा ने आईपीएल को लेकर के एक चौकाने वाला बयान दिया है। साउथ अफ्रीका के इस मुख्य तेज गेंदबाज के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कमजोर होने का कारण आईपीएल ही है।
“आईपीएल मे खेल कर टीम इंडिया की कमजोरी का पता चल जाता है” – रबाडा
मैच खत्म होने के बाद रबाडा ने प्रेस वार्ता बातचीत करते हुए बताया कि “आईपीएल में हमे इंडिया के प्लेयर्स के साथ खेलने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कमजोरी का पता चल जाता है इसी का फायदा दूसरी टीमें भी भारत के खिलाफ उठा लेती हैं । वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ने इस बात को खुलासा करते हुए बताया कि‘‘भाग्यशाली हूं कि आईपीएल जैसी लीग में खेलने का मौका मिला जिससे सीरीज शुरू होने से पहले तैयारियों में मदद मिलती है। हम काफी खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलते हैं तो इससे उनके बारे में जानकारी अपनी टीम में साझा करना आसान हो जाता है।
साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज
रबाडा ने आगे कहा कि “टी20 और वनडे क्रिकेट एक समान ही है. बस वनडे इसका लंबा स्वरूप है। अपनी रणनीति समान ही होती है और निश्चित रूप से टी20 की तुलना में वनडे में कम दबाव होता है. लेकिन, मैं कहूंगा कि प्रक्रिया तो लगभग समान ही है।’’आपको बता दें कि भारत के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला वनडे मैच गृरुवार यानी 6 अक्टूबर को खेला गया था । लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच में भिड़ंत हुई। मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय वन डे टीम को 9 रन से परास्त कर दिया । इस मैच मे साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज कमाल का रहा । मैच में साउथ अफ्रीका के दोनों तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी और कगिसो रबाडा टीम के लिए बढ़िया गेंदबाजी किया । रबाडा ने अपनी टीम के लिए पूरे 8 ओवर में गेंद फेंकते हुए 2 महत्त्वपूर्ण विकेट भी झटके थे ।उन्होंने पूरे गेंदबाजी के दौरान दो मेडन ओवर भी डाले।