भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सदस्य का घोषणा कर दिया है .T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में इस बार कोई भी बड़ा या चौंकाने वाला नाम शामिल नहीं है इस चुनी हुई टीम में लगभग वही खिलाड़ी है जो हाल ही में एशिया कप की टीम में भारतीय टीम के सदस्य थे . वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जसप्रीत बुमराह हर्शल पटेल की वापसी भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करेगी . टीम इंडिया में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक दिखाई दे रहे है आपको बता दें कि टी20 विश्व कप का आरम्भ ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होगा. हाल ही में एशिया कप में अपनी हार का बदला लेने के लिए टीम इंडिया विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को भिड़ेगी . भारतीय टीम इस मैच से पहले अपने 2 अभ्यास मैच 17 और 19 अक्टूबर को क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
ऋषभ पंत की जगह टीम में कार्तिक को ही रखूंगा – इरफ़ान पठान
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी इस टीम से भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने अपनी नाखुशी व्यक्त किया है इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत ( को शामिल नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज और उससे पहले आईपीएल में पंत बल्ले से कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए थे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपना ही अलग से प्लेइंग इलेवन चुना है. इरफान पठान ने एक चैनल से बात करते हुए कहा “मैं अपनी प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत की जगह कार्तिक को रखूंगा. कार्तिक टीम में फिनिशर के रूप में एक बेहतरीन रोल निभा सकते हैं..अगर आप पहला मैच खेल रहे है तो आपको एक स्पिनर सहित कुछ अनुभवी गेंदबाजों की आवश्यकता होगी.” उन्होंने आगे यह भी बताया कि , ”मेरी प्लेइंग 11 होगी- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (नंबर 3), सूर्यकुमार यादव (नंबर 4), दीपक हुड्डा (नंबर 5), हार्दिक पंड्या (नंबर 6), दिनेश कार्तिक (नंबर 7), नंबर 8 पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, उसके बाद 9 से 11 तक आप जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के लिए जा सकते हो”.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
विश्व कप के लिए चुनी भारतीय टीम इस प्रकार से है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह