आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 अपने अंतिम पड़ाव की ओर है, जहां केवल 3 मुकाबले खेले जाने वाले हैं। टूर्नामेंट का सबसे पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बहुत ही बड़ा अपडेट सबके सामने आया है। हम सभी को बताया जा रहा है कि बाबर आजम कप्तानी के काम से इस्तीफा दे सकते हैं। खराब फॉर्म की वजह से बाबर द्वारा यह फैसला लेना समझ आ सकता है। इस बात का खुलासा एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने सभी के सामने किया।
खराब फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सीपीएल टीम कराची किंग्स की कप्तानी से अपना नाम हटा सकते हैं यानी कि इस्तीफा दे सकते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान के खबर के मुताबिक, कराची किंग्स टीम के डायरेक्टर वसीम अकरम ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया।
आउट ऑफ फॉर्म है बाबर आजम
बाबर आजम अब टीम के साथ नहीं खेलेंगे और ना खेलना चाहते हैं। फ्रेंचाइजी जल्द नए कप्तान की घोषणा सबके सामने करेगी। बाबा रामदेव की कप्तानी में पिछले सीजन में हैं इस टीम का प्रदर्शन काफी खराब हुआ है और जैसा की आप सभी देख भी सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ बाबर आजम दूसरे सीजन से टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
बाबर आजम आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के अंदर अभी तक पूरी तरह बेकार प्रदर्शन कर रहे हैं। वही, दूसरी तरफ बाबा राजा हम दूसरे सीजन से ही टीम के साथ अपने नाम को लेकर जुड़े हुए हैं। बाबा राजा मैच टूर्नामेंट के अंदर अभी तक 5 मैचों के अंदर 7.80 की औसत से केवल 39 रन का ही स्कोर बना सके। इन पांच पारियों के अंदर बाबर आजम केवल एक बार ही 20 रन का आंकड़ा पार किए थे।