किस्मत ने दिया धोखा, हो गई थी बाहर अचानक हुआ चमत्कार, क्या फाइनल लेके जाएगी ये टीम?

pak team

ऑस्ट्रेलिया के अंदर खेले जा रहे आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के अंदर सेमीफाइनल का रास्ता पूरी तरह साफ हो चुका है। रविवार को पहले मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से मात देकर एक इतिहास रच दिया। जिसके साथ ही साथ अफ्रीका का टूर्नामेंट से पता एकदम साफ हो गया। इसके बाद दूसरे मैच के अंदर पाकिस्तान ने इस गोल्डन चांस को भू नाते हुए बांग्लादेश पर 5 विकेट से जीत हासिल करके सेमीफाइनल के अंदर अपना जगह बना ली।

पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल के अंदर अपना जगह बना चुके हैं। पहले सेमीफाइनल मुकाबला 9 और दूसरे 10 नवंबर के दिन खेला जाएगा। कौन सी टीम किसके खिलाफ खेलेगी इसका फैसला तो इस होने वाले भारत और जिंबाब्वे के मैच के बाद ही हो सकता है।

पाकिस्तान के हाथों रचा इतिहास

पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के अंदर प्रवेश कर लिया है और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के इतिहास में छठा मौका है जब पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह हासिल की है। वह सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल के अंदर खेलने वाली टीम बन चुकी है। इससे पहले वह साल 2007, 2009, 2010, 2012, 2021 के टूर्नामेंट के अंदर सेमी फाइनल खेल चुकी है। जिसके दौरान पाकिस्तान 2007 में उपविजेता और 2009 के अंदर विजेता रह चुकी है।

पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और श्रीलंका की टीमें चार चार बार सेमीफाइनल के अंदर मैच खेल चुकी है। इसके अंदर वेस्टइंडीज दो और बाकी टीमें एक एक बार खिताब अपने नाम हासिल कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top