भारतीय टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर संजू सैमसन वर्तमान समय में भारत ए की कप्तानी सौंपी गई है। इनको न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चेन्नई में होने वाली वनडे सीरीज में अगुवाई करने का मौका मिला है। इस सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा।
अगले दो मैच 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। इस टीम में पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक भी शामिल हैं। लेकिन इन खिलाड़ियों में एक और ऐसा खिलाड़ी है जिसे फ्यूचर पांड्या माना जा रहा है। अर्थात यह खिलाड़ी टीम इंडिया का बेहतरीन फिनीशर बन सकता है।
U19 वर्ल्ड कप का विजेता रह चुका है भारतीय टीम को
भारत ए टीम में भविष्य में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर माने जाने वाले अंडर 19 के स्टार ऑलराउंडर राज अंगद बावा को भी जगह मिली है। राज बावा इस साल हुए अंडर 19 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। यह अपनी काबिलियत को लोगों के सामने प्रस्तुत करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान इन्होंने 5 विकेट चटकाए थे। गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 31 रन खर्च किए थे। शानदार प्रदर्शन के बाद अब यह आगे के टूर्नामेंट को खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अभी तक के करियर में इन्होंने चंडीगढ़ के लिए रणजी ट्रॉफ़ी और दो मैच पंजाब किंग्स इलेवन में खेल चुके हैं।
भारत ए टीम
पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शारदुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।