भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया . एशिया कप 2022 के फाइनल में भारत श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर जीत लिया है। 66 रनों के लक्ष्य को भारत ने सिर्फ 8.3 ओवर में हासिल कर लिया। यह महिला एशिया कप का आठ सत्र मे से भारत की यह सातवीं जीत हैहरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप कप का खिताब जीत लिया है. यह टूर्नामेंट का 8वां सीजन है. टीम सिर्फ 2018 में खिताब नहीं जीत सकी थी. तब उसे टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश से हार मिली थी. शनिवार को खेले गए टी20 एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया.
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी तीसरे ओवर में कप्तान और सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू (06) के रनआउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम के विकेटों की झड़ी लग गई। इनोका रनवेरा ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने तीन विकेट लिए। राजेश्वरी गायवाड और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए।
टीम इंडिया की ओर से स्मृति ने नाबाद 51 रन बनाए
66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही जोरदार शॉट खेलना शुरू कर दिए थे। । भारत को 66 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने के प्रयास में शेफाली वर्मा (05) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (02) आउट हो गयीं, लेकिन स्मृति ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी करके भारत को आसान जीत दिलाई। स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 51 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 14 गेंदों पर एक चौके के साथ नाबाद 11 रन का योगदान दिया।
भारत की प्लेइंग 11 :
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़.
श्रीलंका की प्लेइंग 11-
चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समाराविक्रमा, हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डिसिल्वा, कविशा दिलहारी, मल्शा स्नेहनी, ओशादी रणासिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनावीरा, अचिनी कुलासूर्या