कीरोन पोलार्ड रिलीज, शार्दुल ठाकुर KKR में…IPL 2023 के रिटेंशन पर अबतक के बड़े अपडेट 

ipl

आईपीएल के लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी हैं। आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा। आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन की आखिरी डेडलाइन 15 नवंबर है। रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चल रहा है कि मुंबई इंडियंस ने किरण पोलार्ड को रिलीज कर दिया है। मुंबई इंडियंस ही नहीं और भी बाकी टीमों में बहुत से बदलाव किए गया है।

आईपीएल एक ऐसा लीग है जो भारत से लेकर विदेशों में भी प्रसिद्ध है। अभी से ही आईपीएल की तैयारी शुरू हो चुकी है। वही मीनि ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने की पूरी उम्मीद है। बीसीसीआई ने इस मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल की सभी 10 टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट देने को भी कह दिया है. इसकी डेडलाइन 15 नवंबर (मंगलवार) तक है। अभी तक की के अनुसार रिलीज या रिटेंशन को लेकर अपडेट है।

1:- मुंबई इंडियंस (MI)- रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है जो एक बड़ी खबर है। बाकी टॉप खिलाड़ियों को टीम ने बरकरार रखा है। वहीं मुंबई ने जेसन बेहरेनडॉर्फ को ट्रेडिंग के जरिए टीम में लिया है।

टॉप रिटेंशन: रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स और तिलक वर्मा।

रिलीज: फैबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, टाइमल मिल्स, मयंक
मार्कंडे और ऋतिक शौकीन

2:-चेन्नई सुपर किंग्स (KKR)

टॉप रिटेंशन: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर।

रिलीज: क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, नारायण जगदीशन और मिचेल सेंटनर।

3:- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर और रहमानुल्लाह गुरबाज को ट्रेड किया है।

टॉप रिटेंशन: श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरूण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, रिंकू सिंह, उमेश यादव।

रिलीज: शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चामिका करुणारत्ने, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, एरॉन फिंच।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top