तुम लोग बस आईपीएल खेलो, घर आ जाओ और कितनी बेइज्जती करवाओगे” इंडिया के लचर प्रदर्शन पर भड़के फैंस

T20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम को दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह हार का सामना करना पड़ गया भारतीय टीम की ओर से इस मैच में कप्तानी करते हुए कप्तान के एल राहुल ने 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस तूफानी पारी की बदौलत भी केएल राहुल टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके । इस मैच में टॉस जीतकर के एल राहुल ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

अभ्यास मैच में शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस भड़के

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 169 रन का स्कोर खड़ा किया । टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्पिनर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते 3 विकेट भी झटके । 169 रन के जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में केवल 120 रन ही बना सकी । अंत मे भारतीय टीम को इस मैच में 36 रनों का बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ गया । T20 वर्ल्ड कप में आरंभ होने मे अब ज्यादा समय नहीं बचा है । इस अभ्यास मैच में शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस बुरी तरीके से भड़क गए है । अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के कारण भारतीय टीम की कमजोरी अब सबके सामने आ गयी है । वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के गेंदबाज के सामने कप्तान के एल राहुल को छोड़ कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज़ पर टिकने के हिम्मत नहीं दिखा सका।

घर आ जाओ और कितनी बेइज्जती करवाओगे” क्रिकेट फैंस ने गुस्सा जाहिर किया

इस अभ्यास मैच मे भारतीय टीम को से रोहित शर्मा। विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव के इस मैच में आराम दिया गया था । T20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले मैच में भारत को अब अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मुकाबला करना है ।वर्ल्ड कप में इस महा मुकाबले से पहले भारतीय टीम को अपने कमियों को दूर करना होगा। टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी इस मैच में तो पूरी तरीके से फ्लॉप हो गए। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भारतीय क्रिकेट फैंस के सोशल मीडिया पर गुस्से का शिकार होना पड़ा है । आइए एक नजर डालते हैं कैसे-कैसे सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top