जिम्बाम्बे जैसी टीम लेके पहुंच गए वर्ल्ड कप खेलने, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लिए टीम इंडिया का मजा, जमके बरसे भारतीय फैंस

indian team

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का शुभारंभ आज यानी 16 अक्टूबर से हो चुका है। आज खेले गए पहले राउंड के पहले ही मैच में प नामिबिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में एक बड़ा उलटफेर सामने आया है । नामिबिया ने श्री लंका टीम को 55 रनों से हरा दिया है । नामीबिया के द्वारा मिले 164 रन के स्कोर के जवाब मे श्रीलंका की टीम 108 रन ऑल ऑल आउट हो गई।

टीम इंडिया डेथ ओवर की समस्या को दूर करने के लिए खास रणनीति बनाई

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में करेंगी। पाकिस्तान से खेलने से पहले भारत को क्रमशः 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विरुद्ध भी दो अभ्यास मैच भी खेलना है। मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों की पिटाई को लेकर चिंता व्यक्त किया है ।भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने खराब डेथ ओवर की गेंदबाजी की समस्या का दूर करने के लिए खास रणनीति बनाई। उन्होने बताया की ” सपाट विकेटों” पर गेंदबाजी करना आसान नहीं है और भारत के खिलाफ खेलने वाली टीमों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा था।

“तेज गेंदबाजो पर डेथ ओवेर्स मे केवल भरोसा करने की आवश्यकता “- राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने डेथ ओवर मे गेंदबाजी को लेकर कहा कि ” हमें निश्चित रूप से अपने तेज गेंदबाजो पर डेथ ओवेर्स की गेंदबाजी पर भरोसा है। इससे पहले भी हमारे तेज गेंदबाजो ने ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच अच्छा प्रदर्शन किया है। हम अपने रणनीति के अनुसार डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद भए है। हमें सिर्फ अपनी तेज गेंदबाजो पर डेथ ओवेर्स मे केवल भरोसा करने की आवश्यकता है और आशा करते है कि ऑस्ट्रेलिया मे होने वाले इस वर्ल्ड कप अपनी योजनाओं को क्रियान्वित भी करेंगे ।”

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top