एशिया कप 2022 में श्रीलंका और भारत के बीच तीसरा मैच कल दुबई के मैदान मे खेला गया . टॉस हार के पहले बैटिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शानदार हाफ सेंचुरी के बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 173 रन बना सकी। इस मैच मे रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव के अलावा किसी भी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका
टीम इंडिया एशिया कप से हुई लगभग बाहर
टीम इंडिया इस हार के साथ ही एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी है इससे पहले के मैच में पाकिस्तान ने भी भारत को 5 विकेट से हरा दिया था। यदि अफगानिस्तान टीम श्रीलंका और पाकिस्तान टीम दोनों को अपने अगले मैच मे हरा देंती है और इसके बाद भारत आखिरी मैच में बड़े अंतर से अफगानिस्तान को हरा दे तब जाकर इंडिया का सेमीफाइनल मे पहुँचने का कहीं कोई समीकरण बन पाएगा। लेकिन ऐसा बेहद मुश्किल लग रहा है।
को इस मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर करने आए तेज गेंदबाज अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लास्ट तक मैच को लेकर गए । लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे इससे पहले बैटिंग करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के दम पर आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया इसके जवाब में श्रीलंका ने अपने 4 विकेट गंवाकर 1 गेंद पहले ही एशिया कप में अपना तीसरा मैच जीत लिया।
इस मैच के हीरो रहे श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाज निशंका और कुशल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी । श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका ने 52, कुसल मेंडिस ने 57, कप्तान शनाका ने नाबाद 33 और भानुका राजपक्षा ने नाबाद 25 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. अब इस पराजय के साथ ही भारत का फाइनल में खेलने का सपना मुश्किल हो हो गया है। कप्तान शनाका ने इस मैच में शानदार कप्तानी पारी खेली और आखिरी तक टिके रहते हुए टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. शनाका ने नाबाद 33 रन बनाए. भानुका राजपक्षा ने उनका अच्छा साथ दिया और नाबाद 25 रन बनाए.
यह मैच बिलकुल पाकिस्तान के मैच का 2 कॉपी था और किसी को यह विश्वास नहीं था की टीम इंडिया इस तरह से बहार निकल जाएगी एशिया कप से जिससे सभी भारतियों का गुस्सा जाहिर है। कितने लोग मैच को फिक्सिंग मन रहे है मगर ऐसा कुछ भी नहीं है खेल है जो अच्छा खेलेगा वही जीतेगा।