इन दिनों टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रहा है। जिसमें से आज दूसरा मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ। इस मैच के हर ओवर में रोमांच बना रहा। इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। इस जीत का पूरा श्रेय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जाता है। भारतीय टीम ने इस मैच को जीतने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। पहले मैच में टीम इंडिया 9 रनों से मुकाबला हारी थी। वही दूसरे मैच में जबरदस्त कम बैक करती हुई नजर आई।
ईशान-श्रेयस की तूफानी पारी
सर्वप्रथम टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं। जिसके बाद अफ्रीका के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के सामने 279 रनों के लक्ष्य को रखते हैं। जवाब में टीम इंडिया इस लक्ष्य को 44.5 ओवर में प्राप्त कर लेती है। भारतीय टीम के तरफ से ईशान किशन 84 गेंदों पर 93 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए नजर आते हैं, वही श्रेयस अय्यर 111 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की धमाकेदार साझेदारी करते हैं।
टॉस को अपने नाम करके किया था बल्लेबाजी का फैसला
दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं। एडेन मार्कराम सात चौके तथा एक छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेलते हैं। और रीजा हेंड्रिक्स 9 चौके तथा एक छक्के की मदद से 74 रनों की। तीसरे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 129 रनों की साझेदारी होती है।
मैदान पर आया सिराज नाम का तूफान
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देते हैं। इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज का परफॉर्मेंस बेस्ट रहा। सिराज ने 10 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाते हैं। वही वाशिंगटन सुंदर 60 रन देकर 1 विकेट चटकाते हैं। डेब्यू किए शाहबाज अहमद ने 54 रन खर्च करके एक विकेट निकाले। कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर के खाते में भी एक-एक विकेट जुड़ता है।