जिस तरफ आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी फिलहाल क्वालीफाइंग मैच आरंभ हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ वार्म अप मुकाबले। हाल ही में वार्म अप मैच जो कि 17 अक्टूबर को हुआ था, उसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया।
मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में हुआ, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं दूसरी तरफ भारत को बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसके अंदर उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का टारगेट 187 रन था पर वह बस 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भारत के एक और खिलाड़ी हुए चोटिल
कुछ समय से भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत को बहुत ही दिक्कत आ रहा है। सबसे पहले जडेजा बाहर हुए उसके बाद जसप्रीत बुमराह, जिसकी जगह अब मोहम्मद शमी को दे दिया गया है, भारतीय टीम में। जिसके बाद दीपक चाहर भी चोटिल हो गए थे, फिर उनके रिप्लेसमेंट में शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को टीम में लाया गया।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान ऋषभ पंत को मोटी पट्टी बांधते हुए देखा गया था। मैच के दौरान ऋषभ पंत पहले बल्लेबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं उतरे। सुनने में यह आ रहा है कि ऋषभ पंत के घुटने में चोट लगा है। टीवी के द्वारा जब अभ्यास मैच का तस्वीर दिखाया गया तब हमें ऋषभ पंत अपने दाएं घुटने पर आइस पैक लगाते हुए दिखे।