शोएब अख्तर का एक बार फिर बयान हुआ झूठा, फिर से हुए ट्रोल

shoyeb

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने नए-नए बयानों को लेकर देश के कोने-कोने में फैले हुए हैं। अख्तर अधिकतर भारत और पाकिस्तान को लेकर अपने बयानों को जारी करते हैं, जिसमें वह किसी खिलाड़ियों को निशाना साधते हुए बयान देते हैं। पाकिस्तान के क्रिकेटरों को तो वह कई बार सरेआम लताड़ भी लगाते हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत और पाकिस्तान के बातें कर रहे हैं।

शोएब को याद आया साल 1992

इस वीडियो के अंतर्गत इन्होंने 1992 के T20 वर्ल्ड कप को याद किया है इन्होंने सोशल मीडिया अपलोड किए गए वीडियो के माध्यम से कहते हैं कि,’सारी कहानी 1992 वर्ल्ड कप जैसी लग रही है। कोई हारेगा, कोई मुकाबला बारिश से धुल जाएगा। किसी को एक अंक मिलेगा, कोई दो अंक हासिल करेगा।

पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। मैं इस बात की उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान की टीम, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का मुकाबला है, अपना अगला मैच जीत जाए और फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल करे।’ पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

‘ऐसा भी हो सकता है कि…’

उन्होंने आगे कहा, ‘अब देखना होगा कि सेमीफाइनल जीतकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनती है या फिर हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम। सेमीफाइनल से बाहर और फिर घर की तैयारी। वैसे ये भी हो सकता है कि हम सारे लोग जो इतनी दुआएं कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही फाइनल खेलें और ये भी कि दोनों ही

टीमें जहाज में बैठकर शुक्रवार को एक साथ वापस आ रही हों। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा ना हो। ऐसा होता है तो फिर टूर्नामेंट एकदम से मर जाएगा। देखते हैं अब जब इतने नजदीक आ गए हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल भी हो ही जाए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top