पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 कप के फाइनल के अंदर प्रवेश कर चुकी है। सिडनी के अंदर खेले गए यह पहले सेमीफाइनल मुकाबले के अंदर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल किया। अब यही अगर एडिलेड में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया इंग्लैंड को हरा देती है तो उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच यह फाइनल मुकाबला होगा।
पाकिस्तानी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। विश्व कप 2022 के फाइनल से पहले 9 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। आज फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के बाद ही पता चलेगा कि कौन पाकिस्तान से आने वाले फाइनल में लड़ेगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जो कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा वह 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के अंदर होगा।
क्या भारत और पाकिस्तान लड़ सकते हैं आखिरी में
अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल के इस मुकाबले को जीत जाती है जो कि गुरुवार को इंग्लैंड से होने वाला है तो फिर महा मुकाबले का मंच तैयार किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले भी 2007 की आईसीसी t20 विश्व कप के अंदर फाइनल मुकाबले में लड़ चुकी है।