भारत और नीदरलैंड टीम के अंदर हुआ भारी उलटफेर, सूर्य, कोहली सहित 5 खिलाड़ी बाहर

ind vs ned

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दिया। इसके बाद टीम इंडिया को 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला सिडनी के स्टेडियम पर खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम से जीत के बाद टीम इंडिया मेलबर्न से सिडनी जाकर पहले प्रैक्टिस कर रही है। प्रैक्टिस सेशन में मौजूद ना रहने वाले इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया से अगले मैच में बाहर किया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से लाइव होगा। टीम इंडिया का ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन था, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल ने पहले ट्रेनिंग सेशन में मौजूद रहे लेकिन सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी इसका हिस्सा नहीं थे।

टीम के इन तीनों तेज गेंदबाज के अलावा भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा थे। टीम इंडिया की पहली जीत काफी शानदार साबित हुई क्योंकि इस मुकाबले में टीम इंडिया के किंग विराट कोहली 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं।

विराट हार्दिक की शानदार शतकीय साझेदारी

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शानदार साझेदारी का परिचय देते। रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के आउट होने के बाद टीम की कमान को विराट कोहली और हार्दिक पांड्या संभालते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी होती है जिसके बदौलत टीम इंडिया मैच को भी अपने नाम करने में सफल रहता है। विराट कोहली की 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं इस पारी के लिए इनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाता है, वही हार्दिक पांड्या 40 रनों की अहम पारी खेलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top